हमारे शायराना अंदाज /hamaare shayrana andaaj
खूबसूरती से धोका ना खाइए जनाब
👉खूबसूरती से धोका ना खाइए जनाब क्योकि तलवार कितनी भी खुबसुरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है |
👉हमारे अल्फाज को न करो इतना पसंद की हमारे शायराना अंदाज से आपको महोब्बत हो जाए |
👉बहुत ही ऊचा कलाकार हु में जिन्दगी के रंगमंच का साहब , मजाल है देखने वालो को मेरा दर्द दिख जाए |
👉इंसान के जिस्म का सबसे खुबसुरत हिस्सा दिल होता है अगर वही साफ नहीं है तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं |
👉वक्त नूर को भी बेनूर बना देता है वक्त फकीर को भी हुजुर बना देता है वक्त की कद्र कर ए बन्दे वक्त कोयल को भी हुजुर बना देता है |
👉बेजान चीजो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है लोग सुनते है छुप - छुप के बाते और कहते है की दिवारो को भी कान होते है |
👉बार - बार आईना पोछा मगर हर तस्वीर धुंधली थी न जाने आईने पर ओस थी या हमारी आखे गीली थी |
👉हम तो खुशिया उधार देने का कारोबार करते है साहब कोई वक्त पे लौटाता नहीं इसलिए घाटे में है |