लौट जाता हू घर की तरफ हर रोज थका हारा
आज तक समझा नहीं आया
की कम करने के लिए जीता हु
या जीने के लिए काम करता हु
बचपन में सबका बार-बार पूछा गया सवाल
बडे होके क्या बनना है
जवाब अब मिला फिर से बच्चा बनना है
थक गया हु तेरी नौकरी से ये जिन्दगी
मुनासिफ होगा मेरा हिसाब कर दे
दोस्तों से बिछड़कर ये हकीकत खुली
बेशक कमीने थे पर रोनक उन्ही से थी
भरी जेब से दुनिया की पचान करवायी
और खाली जेब से अपनों की
जब लगे पैसे कमाने तो समझ आया की
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पुरे होते थे
अपने पैसो से तो बस जरूरते ही पूरी हो पाती है
हंसने का दिल न होतो भी हंसना पड़ता है
कोई जब पूछे कैसे हो मजे हु कहना पड़ता है
ये जिन्दगी का ड्रामा है दोस्तों यहा हर
एक को नाटक करना पड़ता
माचिस की जरूरत यहाँ नहीं पड़ती
यहा तो आदमी -आदमी से जलता है
दुनिया के साइंटिस्ट ढूढ रहे की मरिफ जिन्दगी है या नहीं पर आदमी ये नहीं ढूढ रहा की जिन्दगी में ख़ुशी है या नहीं
नींद और मौत में क्या फर्क है किसी ने क्या खुबसुरत जवाब दिया नींद आधी मौत है और मौत मुकमल नींद है
जिन्दगी तो अपने ही तरीके से चलती है
औरो के सहारे तो जनाजे उठाते है
सुबह होती है शाम होती है
उम्र यु ही तमाम होती है
कोई रोकर दिल बहलाता है और
कोई हंसकर दर्द छुपाता
क्या करामात है कुदरत की ज़िंदा इंसान पानी
में डूबता है और मुर्दा तैर कर दिखाता है
बस ये कंडक्टर सी हो गयी है जिन्दगी सफर भी
रोज का है और जाना भी कही नहीं
हर सवाल का जवाब मै ढूढ़ता रहा और
आपने कमरे जाते ही जवाब मिल गये
छत ने कहा उची सोच रखो
पंखे ने कहा ठंडे से रहो
घड़ी से कहा हर मिनट कीमती है
सीसे ने कहा कुछ करने से पहले अपने अंदर झाक लो
खिड़की ने कहा दुनिया की देख लो
कलेंडर ने कहा अप-तू-डेट रहो
और दरवाजे ने कहा
अपनी मंजिल को पाने के लिए पुरा जोर लगाओ
लकीरे भी बड़ी अजीब होती है माथे पे खीच जाए
तो किस्मत बना देती है
जमीन पे खीच जाए तो सरहदे बना देती है
खाल पे खीच जाए तो खून ही निकाल देती है
और रिश्ते पे खीच जाए तो दिवार बना देती है
एक रुपया एक लाख नहीं होता है मगर फिर भी
एक रुपया एक लाख से निकल जाए तो वो लाख भी
नहीं रहता हम आप लाखो दोस्तो में से एक वही रुपया है
संभाल के रखीएगा बाकी सब झूट हवास और फरेब है
हमारे Letest Update के लिए Press करे
यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment में हमें जरुर बताएँ. हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा.
➣यदि आपको इस पेज में सुधार की जरूरत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने विचारों को हमें शेयर जरूर करें | सुझाव दे/ give suggestion
➣आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर शेयर करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | सुझाव दे / give suggestion
visit another website-
follow social sites- YouTube
FaceBook ArtFlix ➨
Instagram
follow social sites-
YouTube
FaceBook
ArtFlix ➨
Instagram
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box